National

दिल्ली में हर घंटे 9 जगहों पर लग रही आग 220 बार दौड़ी दमकल की गाड़ियां

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से इमरजेंसी हालात हैं। दिन के दस बजने के बाद से ही सड़कें जला देने वाली गर्मी की वजह से सूनी हो जाती हैं। हीटवेव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 28 से 29 मई के 24 घंटों के दौरान दिल्ली दमकल विभाग को आग लगने की 220 कॉल्स मिलीं। साफ है कि दिल्ली के लोग गर्मी से परेशान हैं। दिल्ली फायर सेवा विभाग के मुताबिक 28 मई की रात 12 बजे से आधीरात 29 मई रात 12 बजे तक फायर विभाग को एक दिन में 220 आग लगने की कॉल्स मिलीं। पिछले साल दिवाली के दिन के बाद रिकॉर्ड कॉल है। फायर विभाग के अफसरों का कहना है कि वो हर कॉल को गंभीरता से लेते हुए कम से कम समय में आग पर काबू पाने का प्रयास करते हैं। दीवाली पर लगने वाली आग की कॉल को छोड़कर ऐसा पहली बार हुआ है कि फायर डिपार्टमेंट को एक दिन में आग लगने की 220 कॉल आई हो।दिल्ली फायर डिपार्टमेंट इसके लिए भीषण गर्मी को मुख्य वजह मान रहा है। हालांकि, दिल्ली एनसीआर में बुधवार को बारिश होने से लोगों प्रचंड गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने भी तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। भारत मौसम विभाग के मुताबिक 30 और 31 मई के अलावा एक जून 2024 को दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान दिल्ली और आसपास के इलाकों में बदल छाए रहेंगे। दिन के समय 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक तेज हवाएं चलने का अनुमान है। दो जून को धूल भरी आंधी भी चल सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसा दक्षिण पश्चिम मॉनसून में आये बदलाव की वजह से होगा।

Related Articles