National

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का लोकसभा स्पीकर पर आरोप: “तानाशाही रवैया निंदनीय”


नई दिल्ली: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाते हुए कहा है कि जिस प्रकार स्पीकर विपक्षी दलों के साथ व्यवहार कर रहे हैं, वह निंदनीय है। मलिक ने कहा, “अभी शपथग्रहण समारोह को दो दिन ही हुए हैं और बैसाखियों पर खड़ी सरकार बड़े अहंकार में है।”

मलिक ने आगे कहा, “राम के घर देर है अंधेर नहीं, सत्ता की कुर्सी पर बैठे अहंकारी कभी भी विपक्षी दल बन सकते हैं। अगर संविधान नहीं होता तो स्पीकर साहब लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं किसी परचून की दुकान पर बैठे होते! जब कोई सांसद ‘जय संविधान’ बोलता है तो भाजपा वालों को मिर्ची क्यों लगती है।”

पूर्व राज्यपाल ने स्पीकर के रवैये की आलोचना करते हुए संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया।

Related Articles