National

INDIA गठबंधन: दलित प्रतिनिधित्व का सच

नई दिल्ली । INDIA गठबंधन के गठन के बाद से ही विभिन्न दलों में दलित प्रतिनिधित्व पर जोर दिया जा रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जो स्वयं एक दलित हैं, इस पहल का प्रमुख चेहरा हैं।

हाल ही में कांग्रेस ने स्पीकर पद के लिए के. सुरेश को उम्मीदवार बनाया है। के. सुरेश को भी दलित के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके अलावा, राहुल गांधी और अखिलेश यादव के साथ मंच साझा करने वाले अवधेश प्रसाद भी दलित समुदाय से आते हैं।

इस प्रयास के तहत, INDIA गठबंधन ने समानता और प्रतिनिधित्व का नारा दिया है और इसे निभाने की कोशिश भी की जा रही है। हालांकि, इस पर विवाद भी सामने आए हैं। के. सुरेश के मामले में कहा जा रहा है कि वे ईसाई हैं और दलित सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। उच्च न्यायालय ने उनके चुनाव को रद्द भी कर दिया था, और यह शिकायत वामपंथी दलों द्वारा की गई थी।

इस प्रकार, के. सुरेश का दलित प्रतिनिधित्व विवादास्पद है, और इसे लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।

Related Articles