National
कंगना रनौत की सांसद सदस्यता खतरे में: हिमाचल हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस, 21 अगस्त तक जवाब देने को कहा

हिमाचल प्रदेश: भाजपा सांसद कंगना रनौत की सांसद सदस्यता खतरे में पड़ सकती है, क्योंकि हिमाचल हाई कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए 21 अगस्त तक जवाब देने को कहा है।
मामले की जड़ लायक नेगी नामक व्यक्ति की याचिका है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मंडी के चुनाव अधिकारी ने उनके नामांकन पत्र को गलत तरीके से खारिज कर दिया था। नेगी का दावा है कि अगर उनका नामांकन खारिज नहीं होता तो वे चुनाव जीत सकते थे।
लायक नेगी ने याचिका में कंगना रनौत की सदस्यता रद्द करने की मांग की है, यह कहते हुए कि चुनाव प्रक्रिया में हुई इस अनियमितता के कारण उन्हें न्याय नहीं मिला।
हिमाचल हाई कोर्ट ने कंगना रनौत को 21 अगस्त तक इस याचिका पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।