National

4 जून के बाद गठबंधन जारी रहने पर बोले केजरीवाल

कांग्रेस से ना लव मैरिज हुई है, ना अरैंज मैरिज…
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ भविष्य से लेकर पंजाब में लोकसभा चुनाव तक पर खुलकर चर्चा की है। उन्होंने बीजेपी को भी निशाने पर लिया और 4 जून को इंडिया ब्लॉक की केंद्र में सरकार बनने का दावा किया है। केजरीवाल ने साफ किया कि दिल्ली में दोनों पार्टियों के मिलकर चुनाव लडऩे के बावजूद कांग्रेस के साथ आप का अलायंस स्थाई नहीं है। केजरीवाल का कहना था कि 4 जून को चौंकाने वाले नतीजों का इंतजार है। विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक लोकसभा चुनाव जीतेगा।
आप का कांग्रेस से कितने दिन अलायंस चल पाएगा? इस सवाल पर केजरीवाल ने कहा, हमने कोई शादी थोड़ी की है। हमारी कोई मैरिज नहीं हुई है। अरैंज मैरिज नहीं हुई है। लव मैरिज नहीं हुई है। हम लोग देश बचाने के लिए 4 जून तक चुनाव लडऩे के लिए साथ आए हैं। बस। उसे कोई नाम देने की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य फिलहाल बीजेपी को हराना है।
सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे
आप प्रमुख केजरीवाल ने कहा कि वो डरेंगे नहीं और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है। दिल्ली शराब नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी पर केजरीवाल ने कहा, मेरा वापस जेल जाना कोई मुद्दा नहीं है। इस देश का भविष्य दांव पर है। वे जब चाहें, मुझे जेल में डाल दें, मैं डरूंगा नहीं। उन्होंने आगे कहा, बीजेपी ऐसा चाहती है, इसलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है।

Related Articles