National
टोल टैक्स का मौजूदा सिस्टम खत्म, नितिन गडकरी का बड़ा फैसला

नई दिल्ली । नेशनल हाईवे पर लगने वाले टोल टैक्स को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा फैसला लिया है। देश में अब सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम लागू होगा।
इस नए सिस्टम के तहत, आपके बैंक खाते से पैसे कटेंगे और आप जितनी दूरी तय करेंगे, उसके हिसाब से शुल्क लिया जाएगा। इस फैसले से टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ खत्म होगी और समय की भी बचत होगी।
दुनिया के पांच देश—जर्मनी, हंगरी, बुल्गारिया, बेल्जियम और चेक रिपब्लिक—में यह नया टोल सिस्टम पहले से ही लागू है।
टोल टैक्स और नितिन गडकरी के इस बड़े फैसले से जुड़ी ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।