National

नीट को लेकर उबाल…..दिल्ली से लेकर राजस्थान तक एनएसयूआई सड़कों पर

नई दिल्ली । देश भर में नीट यूजी 2024 परीक्षा में हुई धांधली का मामला लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। कोटा में भी नीट यूजी परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में रविवार को छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के राजस्थान प्रभारी अखिलेश यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, जहां प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई। इस बीच बैरिकेट्स लांघते समय धक्का मुक्की होने पर पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को लाठियां भांजकर दूर खदेड़ दिया।
एनएसयूआई राजस्थान प्रभारी यादव का कहना है कि एनएसयूआई नीट परीक्षा में धांधली को लेकर देश भर में धरना प्रदर्शन कर रही है। हमारी मांग हैं कि नीट परीक्षा रद्द की जाए और इसकी सीबीआई जांच कराई जाए। पूरे देश भर में नीट परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ हैं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कहते हैं कि पेपर लीक नहीं हुआ है। साधारण और मध्यम परिवारों के लोगों के साथ यह बहुत बड़ा कुठाराघात है।
एनटीए के खिलाफ मशाल मार्च निकालने और नीट यूजी की फिर से परीक्षा और सीबीआई जांच की मांग को लेकर एनएसयूआई के सैकड़ो छात्र और कार्यकर्ता दिल्ली में अपने कार्यालयों के बाहर इकट्ठा हुए। एनएसयूआई नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस बल और बैरिकेडिंग लगाई गई थी। मशाल थामे एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने एनटीए, शिक्षा मंत्रालय और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
चौधरी ने कहा कि यह 24 लाख छात्रों के भविष्य का सवाल है। गुजरात के गोधरा में कई तरह की अनियमितताएं पाई गईं और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। यह सब पीएम मोदी के गुजरात में हुआ। इसके पहले पटना में गिरफ्तारियां हुई थीं।
वहीं दिल्ली में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइशा) ने नीट 2024 के दौरान राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा कथित भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के विरोध में 19 और 20 जून को छात्रों की राष्ट्रीय हड़ताल की घोषणा की है।
आइशा दिल्ली राज्य सचिव नेहा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मुद्दे पर चुप्पी की आलोचना करते हुए छात्रों और माता-पिता की दुर्दशा बताई, जो राहत की तलाश में हैं। जेएनयूएसयू अध्यक्ष धनंजय ने एनटीए की निंदा करते हुए नीट 2024 की अनियमितताओं को एक गहरे प्रणालीगत समस्या का लक्षण बताया।

Related Articles