National

नीट पेपर लीक का विरोध : एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एनटीए के दफ्तर में ताला जड़ा

ऑफिस गेट में सुरक्षाकर्मियों से हुई झड़प
नई दिल्ली। नीट पेपर लीक मामले को लेकर देशभर में आदोलन और प्रदर्शन जारी है। ऐसे में आज गुरुवार को कांग्रेस स्टूडेंट विंग एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित एनटीए के दफ्तर में घुसकर ताला जड़ दिया। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से भी उनकी हल्की झड़प हुई।
नीट पेपर लीक मामले को लेकर एनएसयूआई ने आज 27 जून को एनटीए दफ्तर पहुंच विरोध प्रदर्शन किया है। इसी बीच प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एनटीए के खिलाफ खूब नारेबाजी की और उसके बाद दफ्तर में घुस कर ताला जड़ दिया। एनटीए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज ये ताला दिल्ली के ऑफिस में लगा है, कल देशभर के एनटीए के दफ्तरों में ताला जड़ा जाएगा। इस दौरान वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों ने एनटीए बंद करो के नारे बुलंद किए। गौरतलब है कि नीट पेपर लीक मामले को पहले तो केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सिरे से खारिज कर दिया था, लेकिन जैसे-जैसे मामला उजागर होता गया, वैसे-वैसे गिरफ्तारियां बढ़ती चली गईं। अब इसे संसद में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में शामिल कर बतला दिया कि मामला गंभीर है। नीट पेपर लीक मामले को लेकर संपूर्ण देश में प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में बुधवार को जेएनयू छात्र संघ ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था। इसी दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग भी की गई थी। इस प्रदर्शन में शामिल हुए कुछ छात्रों को पुलिस में हिरासत में भी लिया था। अब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एनटीए के दफ्तर में ताला जड़ कर बड़ा विरोध प्रदर्शन कर दिया है।

Related Articles