National

सिवनी जिले के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने मृत गौवंश का करवाया अंतिम संस्कार, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल/सिवनी: मध्य प्रदेश पुलिस ने गौवंश वध और उनके अवैध परिवहन के मामले में सख्त कार्रवाई की है। इस दिशा में, 19 जून को सिवनी जिले के धूमा थाना क्षेत्र में ग्राम गरघटिया के चिन्टा नाला जामुन झीर के पास के जंगल में 28 गौवंश के शव मिले थे, जिस पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की और मृत गौवंश का अंतिम संस्कार किया।

इसी तरह, चौकी सुनवारा, थाना धनौरा क्षेत्र में बैनगंगा नदी के कुरकु घाट पर 22 गौवंश के शव मिले थे, जिन पर भी पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की और उनका अंतिम संस्कार किया। इसके अलावा, चौकी पलारी क्षेत्र में बैनगंगा नदी देवघाट में भी 7 गौवंश के शव मिले थे, जिन पर भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की और उन्हें अंतिम संस्कार दिलवाया।

इस क्रम में, 21 जून को धनौरा थाना क्षेत्र में भी भसूड़ा नाले की झोड़ी में 8 गौवंश के शव मिले थे, जिन पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की और उनका अंतिम संस्कार करवाया।

इन सभी मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ धारा 4.9 मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles