National

भैंसै बेचने के नाम पर लाखो की ठगी करने वाले आरोपियो की तलाश में पंजाब जायेगी पुलिस पार्टी

भोपाल। राजधानी की शाहजहॉनाबाद थाना पुलिस ने दो डेयरी संचालको की शिकायत पर हरियाणा के चार पशु विक्रेताओं के खिलाफ जालसाजी और गबन का मामला दर्ज किया है। आरोपियो में दो भाई और पिता-पुत्र शामिल है, जिनकी धरपकड़ के लिये जल्द ही पुलिस टीम पंजाब रवाना की जायेगी। पीड़ितों का आरोप है कि उनसे दस भैंस बेचने का वादा कर आरोपियो ने दस लाख रुपए ऐंठ लिए। रकम का पैमैटं यूपीआई और आन लाइन के जरिए किया गया था। थाना पुलिस के अनुसार
शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित मजदूर नगर नाले के पास रहने वाले 28 वर्षीय सुमित यादव उर्फ गोलू पिता श्रवण लाल यादव ने 24 मई को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शाहजहांनाबाद स्थित रेजीमेंट रोड पर श्रीकृष्ण डेयरी नाम से दुकान है। उसका परिचित जितेंद्र शर्मा भी डेयरी चलाता है। जितेंद्र शर्मा भैंसों के व्यापारी पाला जाट पिता परसाला जाट को लेकर उसके पास आया था। जालसाज ने उनसे कहा कि वह उसे सस्ते दामो पर अच्छी नस्ल की दस भैंस दिलवा देगा। पहली खेप मिलने के बाद बाकी रकम देने का सौंदा तय हुआ। पहली किस्त के रुप में दस लाख रुपए देना थे। इसके बाद पाला ने 14 मई को पाताल कोट ट्रेन से जाने का बोलकर उन्हें रेलवे स्टेशन पर बुलाया। जितेंद्र शर्मा दुकान पर काम करने वाले ऋषि और सुमित यादव के साथ चले गए। पाला जाट उन्हें लेकर हरियाणा के गांव किठाना पहुंचा। यहॉ जिंद में उसने प्रदीप जाट पिता बेदीराम जाट से तीन भैसे दिलवाई। उसके बाद अगले दिन 17 मई को चार भैंसे दिलवाई। उस समय प्रदीप से बातचीत के बाद फरियादी ने जितेंद्र शर्मा के खाते से उसके भाई नरेश जाट के खाते में तीन लाख की रकम ट्रांसफर कर दी। यह इसके अलावा यूपीआई से 50 हजार रुपए और नकदी 95 हजार रुपए भी दे दिए। सुमित यादव ने 18 मई को फिर 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। इसके अलावा बाकी रकम किस्त में दे दी। इस तरह करीब 9 लाख 85 हजार की रकम लेने के बाद आरोपियों ने भैसो को ले जाने देने से मना करते हुए रकम भी वापस लौटाने से इंकार कर दिया। फदियादी अपनी शिकायत लेकर स्थानीय पुलिस के पास पहुंचे लेकिन उन्हें भोपाल में जाकर मुकदमा दर्ज कराने को कहा गया। इसके बाद पीड़ितों ने भोपाल में आकर शिकायती आवेदन दिया था। आरोपियो में पाला जाट और सतीश जाट पिता-पुत्र है, वही नरेश जाट और सतीश जाट भाई है। शाहजहांनाबाद पुलिस ने जॉच के बाद पाला जाट, सतीश जाट, नरेश जाट और प्रदीप जाट के खिलाफ गबन और जालसाजी सहित अन्य धाराओ में मामला कायम किया है। अधिकारियो का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिये जल्द ही पुलिस टीम पंजाब रवाना की जायेगी।

Related Articles