National
शुक्रवार तड़के बैंगलोर एयरपोर्ट पहुंचेगा प्रज्वल रेवन्ना
बेंगलुरु । यौन उत्पीड़न मामले का कथित मास्टरमाइंड प्रज्वल रेवन्ना शुक्रवार तड़के बैंगलोर एयरपोर्ट पहुंचेगा। और शुभ मुहूर्त में सरेंडर करेगा। प्रज्वल रेवन्ना के मुताबिक़ उसी दिन यानी 31 मई को प्रज्वल 10 बजे एसआईटी के सामने हाज़िर होगा।
2018 में जब कुमारस्वामी जेडीएस- कांग्रेस की साझा सरकार में मुख्यमंत्री बने तो अपने बड़े भाई एचडी रेवन्ना को कैबिनेट मंत्री बनाया। वो अपने हाथ में नींबू लेकर विधान सभा आते थे क्योंकि ज्योतिषियों की ये सलाह थी की अगर एचडी रेवन्ना ऐसा नहीं करते है तो कुमारस्वामी सरकार और उनके मंत्री पद पर संकट खड़ा हो जाएगा। बीजेपी ने इसपर आपत्ति की थी तो मुख्यमंत्री कुमारस्वामी अपने बड़े भाई एच डी रेवन्ना के साथ खड़े हुए थे।