National

रुपौली उपचुनाव: शंकर सिंह ने दोहराया इतिहास, बाहुबली हैं रुपौली से जीते निर्दलीय विधायक

पूर्णिया । रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने बड़ा उलटफेर करते हुए जीत हासिल की है। उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती और एनडीए कैंडिडेट कलाधर प्रसाद मंडल (जेडीयू) को हराया है।

शंकर सिंह की बाहुबली छवि

शंकर सिंह, जो साल 2005 में बिहार विधानसभा चुनाव में रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (तब एलजेपी) के टिकट पर रुपौली सीट से जीत हासिल की थी, इस बार भी अपने बाहुबल से सत्ता और विपक्ष दोनों को धूल चटा दी।

उपचुनाव का माहौल

शंकर सिंह को कुल 68070 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 59824 वोट मिले। बीमा भारती के प्रत्याशी बीमा भारती को तीसरे स्थान पर धकेल दिया गया, जिन्हें 30619 वोट मिले।

इतिहास दोहराना

शंकर सिंह ने 19 साल बाद फिर से रुपौली से जीत हासिल की है, जिससे उन्होंने अपने पूर्व विजयी अनुभव को दोहराया है।

Related Articles