National

लखनऊ में एसिड अटैक पीड़िता का दर्द: शुभी तिवारी की संघर्ष की कहानी

लखनऊ: लखनऊ की एसिड अटैक पीड़िता, शुभी तिवारी (परिवर्तित नाम), अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इस घिनौने अपराध में उनका भाई भी घायल हुआ है। अमन वर्मा नामक युवक ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर इस निर्दोष लड़की पर एसिड फेंककर उसकी जिंदगी को तबाह कर दिया।

पीड़िता का बयान

शुभी ने कहा, “उसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी। उसे ऐसी सजा मिले कि कोई और ऐसा करने की हिम्मत न कर सके। जिस दर्द से मैं गुजर रही हूं, उससे भी खौफनाक सजा उसे मिले।”

हिम्मत और संघर्ष

शुभी ने अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा, “मैं हिम्मत नहीं हारूंगी। न ही पढ़ाई छोड़ूँगी। किसी के डर से घर में कैद भी नहीं रहूंगी। जिसने मुझे ये जख्म दिए, किसी भी हाल में उसे सजा दिलाकर ही रहूंगी।” ये शब्द उनकी मजबूत इच्छाशक्ति और साहस का प्रतीक हैं।

घटना की गंभीरता

लखनऊ की इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। एक निर्दयी व्यक्ति ने अपनी बहन की उम्र की मासूम लड़की की जिंदगी को नष्ट कर दिया। यह घटना हमारे समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि एसिड अटैक जैसे घिनौने अपराधों के खिलाफ सख्त कानून और जागरूकता की आवश्यकता है।

Related Articles