National

TMC का बड़ा बयान: कांग्रेस के एकतरफा फैसले पर नाराजगी

TMC ने INDI गठबंधन के स्पीकर उम्मीदवार का समर्थन नहीं किया, कांग्रेस पर लगाए आरोप

कोलकाता, । तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि INDI गठबंधन के स्पीकर उम्मीदवार को लेकर उनसे कोई सलाह-मशविरा नहीं किया गया। TMC के वरिष्ठ नेताओं ने इस बात पर नाराजगी जताई कि कांग्रेस ने एकतरफा फैसला लिया और TMC से कोई बात नहीं की गई।

TMC के वरिष्ठ नेता का बयान:

“कांग्रेस ने एकतरफा फैसला किया है, हमसे कुछ नहीं पूछा गया। हमने INDI गठबंधन के स्पीकर उम्मीदवार को अपना समर्थन नहीं दिया है। हमने नामांकन पर हस्ताक्षर भी नहीं किया है। हमसे किसी ने इस बारे में सलाह ही नहीं ली, न ही हमसे कोई बात की। जब हमसे किसी ने बात ही नहीं की तो हम समर्थन क्यों दें।”

स्पीकर चुनाव पर TMC का रुख:

TMC ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना उनसे सलाह लिए लिए गए किसी भी फैसले का समर्थन नहीं करेंगे। पार्टी के अनुसार, कांग्रेस द्वारा गठबंधन के फैसलों में TMC की भूमिका को नजरअंदाज किया जा रहा है, जो गठबंधन की एकता के लिए सही नहीं है।

TMC की नाराजगी के कारण:

– एकतरफा फैसला:TMC का आरोप है कि कांग्रेस ने बिना किसी सलाह के स्पीकर उम्मीदवार का चुनाव किया।
– कोई परामर्श नहीं: TMC नेताओं का कहना है कि इस महत्वपूर्ण फैसले पर उनसे कोई चर्चा नहीं की गई।
– समर्थन नहीं: TMC ने INDI गठबंधन के स्पीकर उम्मीदवार का समर्थन करने से इनकार कर दिया है।

Related Articles