National
हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
फिरोजाबाद । जिले की सिरसागंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में दो हत्यारोपी गिरफ्तार हुए है। उनके पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा है। 25 मई को सिरसागंज इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में इनके नाम प्रकाश में आये थे। आपको बता दें कि 25 मई को सिरसागंज के सोथरा रोड पर कमलेश निवासी गांव नगला गुलाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी.पुलिस इस घटना के मुख्य आरोपी चोब सिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। छोटे निवासी नगला बाग थाना सिरसागंज और अनुज निवासी नगला गुलाल को गुरुवार की तड़के एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। हिस्ट्रीशीटर कमलेश की हत्या के मामले में मृतक के भाई भूरे ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था.