State

बिलासपुर-अमृतसर-बिलासपुर के मध्य चलेगी 05-05 ट्रिप स्पेशल ट्रेन

भोपाल ।।रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए 08293/08294 बिलासपुर-अमृतसर-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन भोपाल मण्डल के बीना, भोपाल, इटारसी स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन शेड्यूल:

गाड़ी संख्या 08293 बिलासपुर-अमृतसर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस क्लोन स्पेशल ट्रेन 25, 29 जून एवं 02, 06, 09 जुलाई को (कुल 05 ट्रिप) बिलासपुर से 13:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन 04:55 बजे इटारसी, 06:45 बजे भोपाल, 09:55 बजे बीना पहुंचेगी और तीसरे दिन 07:15 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 08294 अमृतसर-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस क्लोन स्पेशल ट्रेन 27 जून, 01, 04, 08, 11 जुलाई को (कुल 05 ट्रिप) अमृतसर से 20:10 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन 16:30 बजे बीना, 18:55 बजे भोपाल, 20:50 बजे इटारसी पहुंचेगी और तीसरे दिन 11:45 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन के हाल्ट:

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, भंडारा रोड, नागपुर, इटारसी, भोपाल, बीना, विरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ नगर, सहारनपुर, अंबाला, जालंधर शहर स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन:

इस गाड़ी में कुल 20 कोच होंगे, जिसमें 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, और 02 एसएलआर/डी कोच शामिल हैं।

यात्री विस्तृत जानकारी और ट्रेन के ठहराव की जानकारी के लिए स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles