State

मंडल रेल चिकित्सालय भोपाल का 28वां स्थापना दिवस: नयी ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा

भोपाल, । मंडल रेल चिकित्सालय भोपाल ने अपने 28वें स्थापना दिवस के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय डोगरा ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया और उन्हें अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने की प्रेरणा दी।

मंडल रेल चिकित्सालय भोपाल, जिसकी स्थापना 24 जून 1996 को हुई थी, ने अपने गौरवशाली सफर के इन 28 वर्षों में उच्चतम चिकित्सा मानकों को हासिल किया है। डॉ. डोगरा ने अपने संबोधन में कहा, “हम सभी को अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करना चाहिए और रेल चिकित्सालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अपना योगदान देना चाहिए।”

इस अवसर पर डॉ. डोगरा ने रेल चिकित्सालय भोपाल के उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में चिकित्सालय में और भी बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की योजना है, ताकि मरीजों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा मिल सके।

कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/प्रशासन डॉ. रचना श्रीवास्तव, अन्य चिकित्सकगण, सहायक नर्सिंग अधिकारी श्रीमती ललिता लाल सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

Related Articles