खेत पर बने स्टॉप डेम पर नहाते समय मिर्गी का दौरा आने से युवक की मौत
भोपाल। कटारा हिल्स थाना इलाके मे खेत पर बने स्टॉप डेम पर दोस्त के साथ नहाते समय अचानक मिर्गी का दौरा आने से युवक गहरे पानी में समा गया जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई।
थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम सेमरीखुर्द में रहने वाले रूप सिंह गुर्जर का परिवार खेती-किसानी करता है। उनका 19 वर्षीय बेटा अंकित गुर्जर पिता के साथ खेत पर जाकर उनका हाथ बंटाता था। बुधवार सुबह करीब 11 बजे अकिंत मवेशियों को लेकर खेत पर जा रहा था। रास्ते में उसे एक दोस्त मिला जिसे अंकित ने अपने साथ ले लिया। मवेशियों को खेत के पास छोड़ने के बाद अधिक गर्मी होने के कारण अंकित और उसके दोस्त का मन नहाने का हुआ। दोनो पास के खेत पर बने स्टॉप डेम पर नहाने चले गए। बताया गया है कि खेत में बने स्टॉप डैम में नहाते समय अंकित को मिर्गी का दौरा आ गया। दौरा पड़ने से उसके हाथ-पैरो ने काम करना बंद कर दिया और वह गहरे पानी में समा गया। उसे पानी मे जाता देख दोस्त ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह अंकित को पकड़ नहीं सका। दोस्त ने इसकी सूचना अंकित के परिवार वालो को फोन पर दी। मौके पर पहुंचे परिवार और अन्य लोगो ने डैम पर पहुंचकर अकिंत की खोजबीन शुरु की लेकिन उसे नहीं ढूंढ सके। इसी बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम के अनुसार गांव में ही हरीश पाटीदार का खेत है। हरीश अपने खेत में धान की फसल लगाते हैं। जिसके चलते उन्हें पानी की अधिक आवश्यकता होती है, पानी की कमी को पूरा करने के लिये हरीश ने खेत में 100 बाई 150 फीट चौड़ा डैम बनाया हुआ है, जिसमे बोरवेल से पानी भरता रहता है। यह डैम कई फिट गहरा है, और इसके आसपास मिट्टी डाली गई है। पानी ज्यादा होने के कारण जेसीबी मशीन बुलाकर डैम किनारे की मिट्टी को हटाते हुए डैम का पानी निकाला गया। काफी पानी निकलने के बाद अंकित का शव नजर आया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। परिवार वालो ने पुलिस को बातया कि अंकित को मिर्गी के दौरे आने की बीमारी थी, जिसके कारण वह उसे पानी से दूर रखते थे, और उसे बाहर भी पानी से दूर रहने की हिदायत देते रहते थे। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है।