State

देर रात ढाबे से लौट रहा था युवक, दूसरे वाहन से हुई टक्कर में गई जान

भोपाल । राजधानी के गांधी नगर थाना इलाके में एयरपोर्ट तिराहा पर देर रात दोस्तो के साथ ढाबे से लौट रहे बाइक सवार युवक की अन्य स्कूटर सवार से भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूटर सवार घायल हो गया जबकि बाइक सवार युवक को जानलेवा चोंटे आई थी। उसे इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ उसकी मौत हो गई।
थाना पुलिस के अनुसार शहीद नगर, करबला रोड कोहेफिजा में रहने वाला 28 वर्षीय सलमान पिता सलाम मैकैनिक का काम करता था। परिवार में मॉ सहित दो भाई, दो बहनो सहित चार भाई बहन थे। उसके पिता की बीमारी के चलते डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी है। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात वह परिवार वालो से गांधी नगर स्थित ढाबा पर जाने का कहकर गया था। अपने दोस्तो के साथ अलग-अलग बाइक से एयरपोर्ट तिराहा ब्रिज पर पहुंचा। जहॉ अलसुबह करीब 3 बजे ओवरटेक करते समय उसकी बाइक अन्य स्कूटर से भिड़ गई। स्कूटर सवार का नाम प्रथम मेहर बताया गया है। दोनो वाहनो की भिड़ंत में प्रथम घायल हो गया। वही तेज रफ्तार होने के कारण सलमान की बाइक स्कूटकर से टकराने के बाद बेकाबू होकर डिवाइडर में जा घुसी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। उसे साथ मौजूद दोस्त उसे इलाज के लिये पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां से हमीदिया अस्पताल ले जाने को कहा गया। हमीदिया में उसका इलाज शुरू किया गया, लेकिन सिर और शरीर में गंभीर चोट आने के कारण गुरुवार सुबह करीब सात बजे सलमान की मौत हो गई। मामला दर्ज कर पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस ने स्कूटर चालक प्रथम अहिरवार के पिता की शिकायत पर सलमान के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Related Articles