State

युवक की मौत के बाद मामले में हत्या धारा बढ़ाई, आरोपियो को भेजा जेल

शराब कारोबारियो की मारपीट से घायल युवक की 10 दिन बाद मौत

भोपाल । पिपलानी पुलिस ने युवक का अपहरण कर चलती कार में उसके साथ जमकर मारपीट करने वाले आरोपियो के खिलाफ दर्ज प्रकरण में हत्या की धारा बढ़ाई है। विदेशी शराब का संचालन करने वाले आरोपियो को सदेह था कि मृतक दूसरी जगह से शराब लाकर सस्ते दामो में बेचता है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चांदमारी झुग्गी पिपलानी में रहने वाला 45 वर्षीय श्रवण कुमार पिता समर सिंह मेहनत-मजदूरी करता था। रत्नागिरी में विदेशी शराब का संचालन करने वाले आरोपी कर्मचारियों को शक था, कि श्रवण दूसरे ठेके से शराब लाकर अवैध रुप से कम कीमत पर बेचता है। 13 जून को श्रवण किसी काम से बाजार गया था। उसी दौरान पिपलानी मार्केट के पास आरोपियो भानू, सतीश, रघुवीर और विनोद ने उसका अपहरण करते हुए बलपूर्वक गाड़ी में बैठाकर ले गये। आरोपी चलती गाड़ी में लगातार उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते रहे। बाद में उसे अधमरी हालत में एक काम्प्लेक्स के पास दुकानों के सामने चलती गाड़ी से फेंककर भाग गए थे। बाद में परिवार वाले श्रवण को इलाज के लिये एम्स हॉस्पिटल लेकर गये थे। वहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ अपहरण और हत्या के प्रयास का मामला कायम कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। वहीं बीती दोपहर श्रवण की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या की थारा बढ़ाते हुए आरोपियो को जेल भेज दिया है।

Related Articles