State

भोजशाला का सर्वे कार्य एएसआई की टीम ने किया पूरा

अब विशेषज्ञ तैयार करेंगे भोजशाला की सर्वे रिपोर्ट
भोपाल । भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने प्रदेश के धार स्थित ऐतिहासिक भोजशाला में सर्वे कार्य पूरा कर लिया है। अब सर्वे की रिपोर्ट तैयार करने का कार्य शुरू किया गया है। इस कार्य के लिए दिल्ली और भोपाल के विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। अंतिम दौर में शुक्रवार को दल के सदस्यों ने भोजशाला का भ्रमण किया। विशेषकर रिपोर्ट तैयार करने को लेकर आंशिक रूप से जो काम बचा है, वह किया गया। इसमें एएसआई के क्षेत्रीय निदेशक डा. भुवन विक्रम सहित आठ सदस्यों की टीम भी उपस्थित रही। रिपोर्ट तैयार करने का कार्य भोपाल व दिल्ली के विशेषज्ञ भी करेंगे। इसके तहत सर्वे से प्राप्त तथ्यों को विशेषज्ञों से साझा किया जाएगा। फिर वे अपनी विशेषज्ञता के आधार पर जो रिपोर्ट देंगे, उन सभी को कंपाइल करके दो जुलाई को हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में प्रस्तुत किया जाएगा। सर्वे के अंतिम दिनों में हुई खोदाई के दौरान निकली मूर्तियों को रिपोर्ट में शामिल करने के लिए इनकी सफाई की जा रही है। इसके लिए फोटोग्राफी भी की गई है। शुक्रवार को दस्तावेजीकरण के लिए बुनियादी काम किए गए। बताया जा रहा है कि धार के साथ दिल्ली और भोपाल में अलग-अलग कैंप लगाकर यह रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इधर, भोजशाला के उत्तरी भाग में जो भू-स्तर तैयार करने का काम था, वह शुक्रवार को मजदूरों के माध्यम से पूरा करवा लिया गया है। दोपहर 12 बजे तक यह कार्य किया गया। इसके बाद शुक्रवार की नमाज हुई। एएसआइ के आदेश के तहत भोजशाला में मंगलवार को पूजा व शुक्रवार को नमाज होती रहेगी, जबकि मार्च में पर्यटकों के प्रवेश पर लगाई रोक जारी रहेगी।

Related Articles