भिंड: जिला पंचायत सीईओ जगदीश गोमे एक्शन मोड में, भ्रष्ट ग्राम पंचायतों पर कसेगा शिकंजा
रिपोर्टर : आदित्य द्विवेदी
भिंड । भिंड के तेजतर्रार जिला पंचायत सीईओ जगदीश गोमे एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। भिंड जिले की उन ग्राम पंचायतों में जहां भ्रष्टाचार हुआ और रिकवरी निकली है, वहां के सहायक यंत्रियों, उपयंत्रियों, सचिवों, रोजगार सहायकों और सरपंचों पर जल्द ही संबंधित थानों में मामला दर्ज किया जा सकता है।
गोहद जनपद के अंतर्गत आने वाली अधिकांश ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार के चलते लाखों-करोड़ों की रिकवरी निकली है। इन पंचायतों में भी जल्द ही संबंधित थानों में मामले दर्ज किए जाएंगे।
सीईओ जगदीश गोमे के निर्देश पर अटेर जनपद की ग्राम पंचायत रानी विरागवां के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर पहले ही मामला दर्ज हो चुका है।
**मुख्य बिंदु:**
– भिंड जिले की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई
– सहायक यंत्रियों, उपयंत्रियों, सचिवों, रोजगार सहायकों और सरपंचों पर हो सकता है मामला दर्ज
– गोहद जनपद की पंचायतों में लाखों-करोड़ों की रिकवरी
– अटेर जनपद की ग्राम पंचायत रानी विरागवां में मामला दर्ज