State

भोपाल आबकारी विभाग ने प्रभावी कार्यवाही कर नामी फरार तस्कर विक्की सरदार को धर दबोचा

भोपाल। मध्यप्रदेश के आबकारी आयुक्त के द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन और सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के क्रय, विक्रय, निर्माण, संग्रह और परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इस अभियान के तहत कैची छोला, छोला मंदिर, हमीदिया रोड, अशोका गार्डन, और स्टेशन सहित पुराने भोपाल में अवैध मदिरा सप्लायर और नामी फरार तस्कर विक्की सरदार (पिता कालू सरदार, निवासी कैची छोला) पर विभाग द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही थी। मुखबिर की सटीक सूचना पर आबकारी कंट्रोलर भोपाल आर. जी. भदौरिया के नेतृत्व में गठित आबकारी टीम ने कैची छोला में दबिश दी। विक्की सरदार ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उसका पीछा कर काफी मशक्कत से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

उक्त आरोपी दिनांक 12.06.24 को कैची छोला में बरामद 8 पेटी देशी मदिरा के म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(2) के तहत व्रत प्रभारी रमेश अहिरवार द्वारा कायम प्रकरण क्रमांक 123/24 में फरार था।

ज्ञातव्य है कि, विक्की सरदार आदतन अपराधी है। इस पर आबकारी विभाग ने प्रकरण क्रमांक 394/2017 कायम किया है। छोला मंदिर थाना एवं क्राइम ब्रांच द्वारा इस पर 16 आपराधिक प्रकरण किए गए हैं, जिसमें 4 आबकारी की धारा 34(2) के बड़े प्रकरण हैं।

उक्त लगातार कार्यवाहियों से शराब तस्करों पर शिकंजा कसता जा रहा है। कार्यवाही में जिले का कार्यपालिक बल, मुख्य आरक्षक, और आरक्षक शामिल रहे। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान में इस तरह की बड़ी और कड़ी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles