State

भोपाल: शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, दो नाबालिग सहयोगी भी हिरासत में

भोपाल, मध्यप्रदेश । भोपाल के कोलार रोड पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। शातिर वाहन चोर तरूण पारछे (25) को गिरफ्तार किया गया है, जो नाबालिग लड़कों से दोपहिया वाहन चोरी करवाता था। पुलिस ने दो विधि विरोधी बालकों (14 और 16 साल) को भी हिरासत में लिया है।

जब्त संपत्ति:
– 1 बुलेट मोटरसाइकिल (कीमत 2,50,000 रु.)
– 1 होंडा डियो स्कूटर (कीमत 50,000 रु.)

घटना विवरण:
दिनांक 25/06/2024 को, कोलार रोड थाना क्षेत्र के जेके टाउन से चोरी हुई मैटेलिक ब्लैक रंग की बुलेट मोटरसाइकिल के बारे में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि दो लड़के बुलेट मोटरसाइकिल को धक्का देते हुए जा रहे थे। पूछताछ करने पर पता चला कि वे 14 और 16 साल के नाबालिग थे। इनसे वाहन के कागजात मांगे गए तो वे सही उत्तर नहीं दे सके। जांच में पुष्टि हुई कि यह बुलेट मोटरसाइकिल थाना कोलार रोड के अपराध क्रमांक 534/24 के तहत चोरी हुई थी।

नाबालिगों की निशानदेही पर तरूण पारछे को भी गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने नाबालिगों से बुलेट मोटरसाइकिल चोरी करवाई थी और वह इसे बेचने की योजना बना रहा था। तरूण ने यह भी कबूल किया कि उसने 10 दिन पहले नेहरू नगर से एक होंडा डियो स्कूटर भी चोरी की थी। पुलिस ने स्कूटर को भी जब्त कर लिया है।

अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड:
तरूण पारछे का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें कोलार रोड, हबीबगंज, टीटी नगर, और मिसरोद थानों के मामले शामिल हैं।

पुलिस टीम की सराहना:
इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय, उनि गंगाराम वरकडे, प्रआर बृजकिशोर जादौन, प्रआर नवीन त्रिपाठी, प्रआर राजकुमार राजपूत, आर कपिल कौशिक, और आर जोगेन्द्र गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र और अति. पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देश में यह कार्रवाई की गई।

Related Articles