भोपाल आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: एमपी नगर क्षेत्र में अवैध मदिरापान गृह का पर्दाफाश
भोपाल । भोपाल आबकारी विभाग को एक और बड़ी सफलता मिली है। एमपी नगर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे मदिरापान गृह को पकड़ा गया है। इस होटल/रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के मदिरा परोसी जा रही थी, जिस पर देर रात तक कार्रवाई चलती रही।
आबकारी आयुक्त म.प्र. के निर्देश पर अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, कलेक्टर भोपाल श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन और सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। आबकारी कंट्रोलर श्री आर. जी. भदौरिया के नेतृत्व में आबकारी भोपाल की टीमों ने सायंकाल/रात्रि कालीन दबिश में शहर के मध्य एमपी नगर क्षेत्र में होटल गणपति के पीछे अमन दिल्ली दरवार रेस्टोरेंट में छापा मारा।
छापे के दौरान भारी संख्या में लोग अवैध रूप से मदिरापान करते पकड़े गए। रेस्टोरेंट संचालक इस स्थान को एक मदिरापान गृह के रूप में संचालित कर रहा था। होटल संचालक शंकर राजानी (पिता: परमानंद राजानी, निवासी: कटारा हिल्स) समेत अवैध मदिरापान करने वालों पर वृत्त उपनिरीक्षक ने कुल 20 प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
आबकारी की विभिन्न टीमों ने ओजोन रेस्टोरेंट एमपी नगर, शिवहरे ढाबा, राजपूत ढाबा, खजूरी बाइपास बैरागढ़, सिंधु ढाबा पटेल नगर, संदीप ढाबा होशंगाबाद रोड में दबिश देकर अवैध मदिरापान करने वालों सहित ढाबा/होटल मालिक/संचालकों पर प्रकरण दर्ज कर बड़ी मात्रा में मदिरा जब्त की।
इस कार्रवाई में जिले के सहायक आबकारी अधिकारी, आबकारी उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षक, आरक्षक एवं होमगार्ड जवानों का सराहनीय योगदान रहा। श्री रायचूरा ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध जारी विशेष अभियान में इस तरह की बड़ी और कड़ी कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेंगी।