State

खरगोन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियारों के विरुद्ध ऑपरेशन, 21 अवैध फायर आर्म्स और 20 बैरल के साथ आरोपी गिरफ्तार

भोपाल/खरगोन । खरगोन पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 अवैध फायर आर्म्स और 20 बैरल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने कुल मिलाकर 4,80,000 रुपये के अवैध हथियार और उपकरण जप्त किए हैं।

घटना का विवरण:

24 जुलाई की सुबह थाना बेड़िया के प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मर्दलिया बड़ी नहर के पास एक बेग लेकर खड़ा है, जिसमें अवैध हथियार हो सकते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम का गठन किया गया और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने व्यक्ति को पकड़ लिया।

पकड़ा गया आरोपी:

पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम शेरसिंह उर्फ शेरा पिता सुल्तानसिंह बताया। शेरसिंह के बेग की तलाशी लेने पर 21 पिस्टल और 20 बैरल बरामद हुईं। पुलिस ने जब उससे लाइसेंस या दस्तावेज मांगे तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

#### जब्त की गई सामग्री:

– **21 पिस्टल**: कीमत लगभग 4,20,000 रुपये
– **20 बैरल**: कीमत लगभग 10,000 रुपये
– **1 मोटरसाइकिल**: कीमत लगभग 50,000 रुपये

कानूनी कार्रवाई:

आरोपी शेरसिंह उर्फ शेरा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और विवेचना जारी है।

सराहनीय योगदान:

इस ऑपरेशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमती अर्चना रावत, थाना प्रभारी बेड़िया उपनिरीक्षक धर्मेंद्र यादव, उपनिरीक्षक हरिप्रसाद पाल, सहायक उपनिरीक्षक मेहबूब खान, प्रधान आरक्षक दीपक पाल, आरक्षक राजीव गुर्जर, लोकेन्द्र गुर्जर, राजकुमार दुबे, महिपाल, दिनेश, अखिलेश चौहान, महिला आरक्षक पूनम पांडे, स्वाती बेला और साइबर टीम का विशेष योगदान रहा।

Related Articles