State

भाजपा मध्यप्रदेश के संसदीय दल की बैठक दिल्ली में संपन्न – जानें क्या हुआ?

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मध्यप्रदेश संसदीय दल की महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत का जश्न मनाया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष और सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिव प्रकाश जी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री अजय जामवाल, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, श्री राजेंद्र शुक्ल, और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

नवागत केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत

बैठक में नवागत केंद्रीय मंत्रियों और राज्य मंत्रियों का भी स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक, राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर और श्री दुर्गादास उईके को अंगवस्त्र पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पार्टी के सभी सांसद भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की टिप्पणी

बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “हमने नई टीम को बधाई दी और भविष्य के विकास के लिए रोड मैप पर चर्चा की। जैसा नया माहौल बना है, उसी उत्साह और उमंग के साथ डबल इंजन की सरकार आगे काम करती रहेगी, इसी अपेक्षा से हमने आज बातचीत की।”



Related Articles