State

भाई ने दोस्तो के साथ मिलकर की थी बहन के प्रेमी की हत्या

शराब पार्टी में बुलाया और नशे में धुत होने पर धारदार हथियार और पत्थर से की हत्या
दो गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
भोपाल । राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना इलाके में युवक की धारदार हथियार ओर पत्थरो से हमला कर हत्या किये जाने की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया हैं, वहीं दो अन्य की तलाश जारी है। हत्याकांड को मृतक की प्रेमिका के भाई ने अपने दोस्तो साथ मिलकर धारदार हथिया और पत्थरो से मारते हुए मौत के घाट उतारा था। आरोपियो ने योजना बनाते हुए मृतक को शराब पार्टी में बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी। थाना इंचार्ज विजय भामरे ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार रात किसी ने डायल-100 को फोन कर सूचना देते हुए बताया था की इलाके में स्थित एकता पुरी ग्राउंड के चार लोग एक युवक को मार रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी वहॉ से फरार हो चुके थे, वहीं गंभीर हालत में पड़े मिले युवक को फौरन ही इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर घायल के परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गये थे। युवक को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था, लेकिन करीब 2 घंटे चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आगे की जॉच शुरु की। मृतक की पहचान अरविंद विश्वकर्मा (25) मूल निवासी सोहागपुरा के रुप में हुई बीते करीब तीन सालो से वह बजरिया इलाके में किराए से रहते हुए मिस्त्री का काम करता था। जॉच में सामने आया कि कुछ समय पहले अरविंद की दोस्ती मोहल्ले में रहने वाली एक युवती से हो गई थी। जल्द ही उनकी नजदीकियां बढ़ गई और उनके बीच फोन पर बातचीत होने लगी थी। युवती के परिवार वालो को जब उनके रिश्ते का पता चला तब उन्होंने इसका विरोध किया और अरविंद को समझाइश देते हुए लड़की को फोन नहीं करने की हिदायत भी दी थी। लेकिन थोड़ समय बाद अरविंद ने दोबारा से युवती को फोन करना शूरू कर दिया था। इसे लेकर युवती का भाई अमित उससे रजिंश रखे हुए था। सदेंह के आधार पर पुलिस ने युवती के भाई अमित खटीक पिता नरेश खटीक (18 )को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तब उसने अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में सामने आया कि अमिन ने अरविंद की बात अपने तीन दोस्तों वंश ठाकुर ,गुलशन मिश्रा व हर्ष महावर को बताई तब उन्होंने योजना बनाई की अरविंद को शराब पार्टी के लिए बुलाकर समझा देते है। इसके बाद घटना वाली रात चारो ने अरविंद को शराब पार्टी के लिए एकतापुरी ग्राउंड पर बुलाया। यहां अरविंद के साथ चारों युवकों ने जमकर शराब पी, और फिर अरविंद को बहन से बातचीत करने का मना किया। इसी बात को लेकर उनके बीच गाली-गलोच शुरु हो गई। अरविन्द ने जब गाली देने का मना किया तब अमित और उसके तीनो साथियो वंश ठाकुर ,गुलशन मिश्रा व हर्ष महावर ने अरविन्द के साथ लात घुसो से मारपीट करनी शुरु कर दी। इसी बीच अमित ने अपने पास रखा चाकू निकालकर अरविंद के गर्दन, गले और पीठ सहित शरीर पर कई घातक वार कर डाले। वहीं अमित के साथी ने पास पड़ा पत्थर उठाकर पूरी ताकत से अरविंद के सिर में पर दे मार। जिससे उसकी इलाज के दोरान मौत हो गई। बाद में पुलिस ने उसके साथी आरोपी महेंद्र ठाकुर उर्फ वंश पिता सोदान ठाकुर (19) निवासी कल्याण नगर भानपुर को भी गिरफ्तार कर लिया। हत्याकांड मे शामिल दो आरोपी गुलशन मिश्रा व हर्ष महावर फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

Related Articles