State

ट्रैन से कटकर हुई थी भाई की मौत , गम में आई छोटी बहन ने जहर खाकर की आत्महत्या

भोपाल । भोपाल देहात क्षेत्र के बिलखिरिया थाना इलाके में युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि की बीते दिनो उसके भाई की ट्रैन की चपेट में आने से मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह काफी दुखी रहने लगी थी। जानकारी क अनुसार सुखी सेवनिया थाना पुलिस ने ग्राम कान्हा सैया में रहने वाले 20 वर्षीय वीरु नायक पिता जीवन सिंह नायक की लाश 15 मई को रेलवे ट्रैक से बरामद की थी। उसका हाथ कटा हुआ था, वहीं चेहरा बूरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुका था। सुखी सेवनिया पुलिस ने मर्ग कायम कर किया था। पुलिस का कहना है कि शव कि शिनाख्ती के लिये घटना की जानकारी सभी थानो में भेजी गई थी। लेकिन उसकी पहचान न होने पर पुलिस ने उसे लावारिस मान शव को दफना दिया था। बाद में उसकी पहचान होने पर परिजनो में गुस्सा फैल गया। परिजनों ने आरोप लगाया था, उन्होनें 5 मई की रात 2 बजे वीरु की गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कराने के साथ ही बिलखिरिया पुलिस को लापता वीरु की तस्वीरों भी दी थी। लेकिन उसका शव मिलने के बाद पुलिस ने उन फोटो को ध्यान से नहीं देखा, जिस कारण शव को अज्ञात बताकर दफना दिया गया था। बाद में परिवार वालो ने कपड़े और सामान देखकर शव की पहचान वीरु के रुप में की थी। जिसके बाद परिजनों ने बिलखिरिया थाने में जमकर हंगामा भी किया था। उसकी मौत के बाद से ही उसकी 18 वर्षीय बहन मीणा नायक काफी दुखी रहने लगी थी। मीणा ने 26 मई की शाम को घर में जहरीला पर्दाथ खा लिया था। बेहोशी की हालात में परिजन उसे इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर गये थे। कुछ घंटे चले इलाज के बाद रात के समय तहसीलदार के समक्ष मीणा के बयान दर्ज किए गए थे। अपने बयानो में मीणा ने बताया कि उसके भाई वीरू नायक की मौत से वह काफी दुखी रहने लगी थी। उसकी मौत के सदमें के कारण ही उसने जहर खाया था। बयान दर्ज कराने के बाद 28 मई की अलसुबह करीब 6 बजे मीणा की मौत हो गई। हमीदिया अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

Related Articles