State

एटीएम मशीन में कार्ड फंसा, सीसी पर फोन लगाया, इंस्ट्रक्शन फॉलो किए और खाते से निकल गए 40 हजार

भोपाल । राजधानी में इन दिनो सायबर ठगोरे हाईटेक ढंग से लोगो को अपना निशाना बना रहे है। ताजा मामला कोलार इलाके में सामने आया है, यहॉ एक युवक का ट्रांजेक्शन के समय मशीन में एटीएम कार्ड फंस गया। उसने वहॉ लिखे कस्टमर केयर के नंबर पर बात की। दूसरी और से बातचीत करने वाले ने उन्हें इंस्ट्रक्शन फॉलो करने को कहा। युवक ने वैसा ही किया इसके बाद उसका मशीन में फंसा कार्ड तो निकल आया लेकिन बाद में उसे पता चला कि उसके एकांउट से 40 हजार की रकम निकल गई है।
जानकारी के अनुसार दानिश कुंज कोलार निवासी 35 वर्षीय किशोर डांगे पीडब्ल्यूडी में प्लंबर की नौकरी करते है। चार दिन पहले 23 जून की दोपहर करीब 12 बजे वह दानिश कुंज में ही स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ पर रकम निकालने पहुंचे थे। उन्होनें एटीएम कॉर्ड मशीन में इनसर्ट किया लेकिन उनका कॉर्ड उसमें फंस गया। कई कोशिशो के बाद भी कार्ड बाहन नहीं आया। इस दौरान एक अन्य युवक एटीएम में आया। किशोर ने उसे कार्ड फंसने की बात बताई। युवक ने मशीन में लगी एक अन्य पर्ची दिखाते हुए कहा कि इस पर कस्टमर केयर का नंबर लिखा है, वह इस नंबर पर बात कर लें उनकी समस्या का हल मिल जायेगा। किशोर ने उस नंबर पर कॉल किया तब दूसरी और से बातचीत करने वाले ने उनसे बैंक संबधी निजी जानकारी मांगते हुए कहा कि वह उन्हें प्रोसेस बतायेगा वह वैसा ही करते जांए। इसके बाद किशोर ने उसके कहने पर मशीन में अपना एटीएम पिन डाला और चंद पलो में ही फंसा हुआ एटीएम बाहर आ गया। उस समय राहत की सांस लेते हुए किशोर मशीन की खराबी समझते हुए बिना पैसै निकाले वापस लौट आए। नौकरी के बाद रात 9 बजे वह घर पहुंचे, थोड़ी देर बाद ही उनके मोबाइल पर खाते से 40 हजार की रकम निकाले जाने का मैसेज आया। अगले दिन वह कोलार थाने पहुंचे और लिखित शिकायत की। आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles