State
सागर घटना की जांच कांग्रेस करेगी: 9 सदस्यीय टीम गठित
भोपाल ।।मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सागर जिले में हुई घटना की जांच के लिए 9 सदस्यीय टीम बनाई है। इस टीम में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन समेत 9 नेता शामिल हैं¹. यह टीम बरोदिया नोनागिर जाकर घटना की जांच करेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके बाद टीम सीएम मोहन यादव से मुलाकात कर रिपोर्ट सौंपेगी¹।
.