State

झारखंड में आदिवासी संस्कृति के खिलाफ की साजिश

  आदिवासी संस्कृति के संरक्षण का मुद्दा

झारखंड में आदिवासी संस्कृति पर हमला करने का आरोप बीजेपी और आरएसएस पर लगाया जा रहा है। बीजेपी और आरएसएस पर आरोप है कि वे झारखंड की आदिवासी संस्कृति को खत्म कर हिन्दुकरण करना चाहते हैं। आरएसएस आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहता है, जो आदिवासी पहचान को कमजोर करने का एक प्रयास माना जा रहा है।

झारखंड की खनिज संपदा पर नजर

क्रांति कुमार का कहना है कि झारखंड में देश की सबसे ज्यादा खनिज संपदा है। बीजेपी कॉरपोरेट घरानों को इन खनिज संपदाओं को लूटने का लाइसेंस देना चाहती है। इस लूट की साजिश के सबसे बड़े बाधक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं। बीजेपी सरकार पिछले तीन सालों से हेमंत सोरेन को फंसाने का प्रयास कर रही है।

हेमंत सोरेन के खिलाफ साजिश

इस साल हेमंत सोरेन को जमीन से जुड़े एक झूठे मुकदमे में गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप था कि अवैध तरीके से जमीन खरीदी गई और उस पर निर्माण किया गया। लेकिन जांच में यह पाया गया कि जमीन का मालिकाना हेमंत सोरेन के किसी भी करीबी रिश्तेदार, दोस्त या परिवार के नाम नहीं है। बयान देने वालों में से किसी ने भी हेमंत सोरेन का नाम नहीं लिया। न्यायपालिका ने हेमंत सोरेन को गलत तरीके से फंसाया गया माना और उन्हें जमानत मिल गई।

हेमंत सोरेन का प्रतिरोध

जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा, “उन्हें जेल में बंद करने की साजिश रचने वालों के खिलाफ विद्रोह होगा और झारखंड के लोग बीजेपी को नहीं बख्शेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “भाजपा के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने का समय आ गया है। आने वाले दिनों में झारखंड से भाजपा का सफाया हो जाएगा।”


Related Articles