State

पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें: ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान का समर्थन करें – सांसद संध्या राय

सांसद ने विभिन्न स्थानों पर किया पौधरोपण

भिण्ड। सांसद संध्या राय ने ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान के तहत शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 01, सीएम राइज शासकीय उमावि क्रमांक 02, वॉटर वर्क्स शाहिद पार्क, और नबादा बाग में पौधरोपण किया। इस अवसर पर एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा, सीएमओ भिण्ड, और अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण का महत्व

सांसद संध्या राय ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहा कि पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी भूमिका निभाएं और एक पौधा अपनी मां के नाम अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण मानवीय जीवन के लिए बेहद जरूरी है और हमें इसके प्रति सचेत रहना होगा।

सामूहिक प्रयास की आवश्यकता

सांसद राय ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पौधरोपण के जरिए पर्यावरण संरक्षण किया जाए। पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी लोग कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम जरूर लगाएं और उसकी देखरेख भी करें। पौधों की देखरेख और पोषण एक बालक की तरह करना चाहिए, जैसे हम एक संतान का पालन-पोषण करते हैं।

भविष्य की पीढ़ियों के लिए पौधरोपण

सांसद राय ने कहा कि जब एक पौधे को सींचकर वृक्ष बनाया जाता है, तो वह न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों को फल और छाया देता है। बेहतर जीवन के लिए हमें पौधों को लगाने और उन्हें बचाने का संकल्प लेना चाहिए।

इस अभियान के तहत सांसद राय ने सभी को प्रेरित किया कि वे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहें और अपने प्रयासों से धरती को हरियाली से भरपूर बनाएं।

Related Articles