State

मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का विवादित बयान

भोपाल: मध्यप्रदेश की सरकार में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने एक विवादास्पद बयान दिया है, जिसमें उन्होंने सलाह दी है कि महिलाएं शराब पीने वाले अपने पतियों से कहें कि वे शराब घर लाकर पिएं। कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने इस बयान को घरेलू हिंसा को बढ़ावा देने वाला बताया है।

संगीता शर्मा ने कहा, “मंत्री को यह सलाह है कि नशा मुक्ति के लिए इस तरह की सलाह न दें। ऐसा करके आप घरेलू हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। एमपी सरकार को तो शराबबंदी करनी चाहिए। शराब के नशे से घरेलू हिंसा के सबसे अधिक मामले हो रहे हैं। मंत्री का यह बयान अजीब है। मुझे लगता है कि बयान को वापस लेकर महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि मंत्री जी महिलाओं को गलत सुझाव दे रहे हैं। महिलाएं बेलन मारेंगी तो क्या पति उन्हें नहीं मारेंगे? घर में बच्चे भी होते हैं, माता-पिता भी होते हैं, उनकी मानसिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इस तरह का बयान परिवार के लिए और भी नुकसानदायक होगा।”

कांग्रेस ने कहा कि मंत्री का बयान घरेलू हिंसा को बढ़ावा देने वाला है। वे उसे वापस लेने और महिलाओं से माफी मांगने की भी मांग कर रहे हैं।

Related Articles