State

राजगढ के रिटायर्ड एडीपीओ को फ्लैट बेचने के नाम पर दंपत्ति ने की लाखो की ठगी

भोपाल । निशातपुरा थाना पुलिस ने रिटायर्ड राजगढ़ के एक सीनीयर एडवोकेट और एडीपीओ की शिकायत पर दंपत्ति के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि दंपत्ति ने गिरवी रखा फ्लैट उन्हें बेचते हुए 13 लाख रुपये ले लिये और लिखापढ़ी कराने में आनकानी करने लगे। थाना पुलिस के अनुसार फरियादी महेश श्रीवास्तव ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया था कि वह राजगढ़ जिले के ब्यावरा के रहने वाले है, और सेवानिवृत्त अभियोजन अधिकारी हैं। साल 2014 में 5 अक्टूबर को उन्होने निशातपुरा थाना इलाके में स्थित सागर गिरी के पीछे बने प्रियांशी हाइट्स में मिसरोद स्थित डी मार्ट के पास रहने वाले रवि शर्मा नामक व्यक्ति से एक फ्लैट का सौदा तय किया था। बातचीत के मुताबिक 21 अक्टूबर, 2014 को 51 हजार एंडवास रवि शर्मा को देते हुए एग्रीमेंट कर लिया गया। फरियादी ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि 17 फरवरी 2015 को 5 लाख और उसी साल 1 सिंतबर को भी 5 लाख की रकम दे दी। लेकिन रकम लेने के बाद सिंतबर के महीने में ही रवि शर्मा का देहांत हो गया। उनकी मौत के बाद संपत्ति पर मालिकाना हक मृतक रवि की पत्नी वैशाली शर्मा को हो गया। वहीं परिवार वालो ने रवि शर्मा की मौत के बाद उसकी पत्नि वैशाली की शादी देवर राहुल शर्मा के साथ कर दी। राहुल वैशाली के नाम हुई सभी संपत्ति की देखरेख करने लगा। बाद में महेश ने वैशाली शर्मा से संपर्क कर बताया की उसने रवि से फ्लैट का सौदा तय किया था, जिसकी कुछ रकम देना बाकी है। बातचीत में वैशाली ने कहा कि पैसे का लेनदेन क्लियर होने पर वह फ्लैट का पजेशन उसके नाम करा देगी। इसके बाद महेश ने वैशाली शर्मा को कैश देने के साथ ही बाकी रकम उसके कहे अनुसार एकांउट में ट्रांसफर कर दी। रकम लेने के बाद वैशाली फ्लैट का पजेशन कराने के नाम पर टाल मटोल करती रही। संदेह होने पर जब वकील ने अपने स्तर पर छानबीन की तब उन्हें पता चला कि जिस फ्लैट का सौंदा हुआ था, वह फ्लैट बैंक में बंधक पड़ा है, उसे वैशाली और राहुल ने मिलकर बैंक में गिरवी रख लोन ले लिया है। शिकायत की जॉच के बाद पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ जालसाजी सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि वैशाली शर्मा के खिलाफ पूर्व में भी जालसाजी का दर्ज है।

Related Articles