State

अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले शातिर आरोपी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

भोपाल, । भोपाल के क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस घटना के अनुसार, पुलिस ने उसके कब्जे से 20 पिस्टल बरामद की हैं। आरोपी इंदौर में हथियारों की डिलीवरी देने आया था, लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपी का तार कई राज्यों में जुड़ा होने की बात सामने आ रही है।

आरोपी का नाम अरबाज शेख है और उसके पास कट्टा और कारतूस रखे गए थे। पुलिस के मुताबिक, उसकी गिरफ्तारी महावीर मेडिकल काँलेज के पास BDA रोड गाँधीनगर भोपाल में हुई। आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन हमराह स्टाफ की मदद से उसे घेरा बंद किया गया।

जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसकी कमर में एक लोहे का देशी कट्टा मिला। उसके चेम्बर के अंदर एक जिंदा कारतूस लोड भी मिला। आरोपी ने लायसेंस के बारे में जानकारी नहीं दी, और उसे धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। उसका कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने का है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

Related Articles