State

जेल विभाग में आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मिकों के न्यूनतम वेतन पर फैसला: आंदोलन की चेतावनी

भोपाल, । श्रमायुक्त इंदौर के आदेश के बावजूद, जेल विभाग के आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मिकों को विगत 6 महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है। इसके परिणामस्वरूप, कर्मचारियों में भारी असंतोष फैल गया है। उन्होंने बार-बार वेतन के भुगतान के लिए निवेदन किया है, लेकिन अब उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।

आउटसोर्सिंग कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई और महासचिव अरुण वर्मा ने जेल प्रशासन विभाग से तत्काल वेतन का भुगतान करने की अपील की है। अन्यथा, कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जबाबदारी जेल प्रशासन की होगी¹।

Related Articles