State

इंदौर में स्मैक की तस्करी करने वाले ड्रग पैडलर्स गिरफ्तार: 55 लाख की स्मैक और नगद जब्त

इंदौर पुलिस ने ड्रग पैडलर्स को पकड़ा, 55 लाख की स्मैक और 94 हजार नगद जब्त

थोक में स्मैक लाकर छोटे टोकन में बेचते थे, इंदौर पुलिस ने ऑपरेशन ‘Eagle Claw’ के तहत पकड़ा

भोपाल, । मध्यप्रदेश पुलिस लगातार अपराधों पर नियंत्रण और अवैध नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए प्रयासरत है। इसी के तहत, इंदौर पुलिस ने दो ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी मंदसौर जिले से बड़ी मात्रा में स्मैक लाकर इंदौर में छोटे-छोटे पैकेट्स बनाकर बेचते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 550 ग्राम स्मैक, एक कार और 94 हजार रुपए नगद जब्त किए हैं।

ऑपरेशन ‘Eagle Claw’ के तहत कार्रवाई

इंदौर पुलिस ने नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए ‘Eagle Claw’ ऑपरेशन शुरू किया है। पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-02 अमरेंद्र सिंह के निर्देश पर एसीपी परदेशीपुरा नरेंद्र रावत की टीम ने संदिग्धों पर नजर रखी और मुखबिर की सूचना पर 24 जून 2024 को हनुमान ग्रेनाइट के पास सर्विस रोड पर घेराबंदी कर विशाल उर्फ निक्की धीमान और राम भोमराज को गिरफ्तार किया। इनके पास से 550 ग्राम स्मैक, एक कार (MP09 WE 7332) और 94 हजार रुपए नगद बरामद किए गए।

स्मैक का कारोबार और गिरफ्तारी

आरोपियों ने थोक में स्मैक लाकर छोटे-छोटे टोकन बनाकर शहर में बेचने की बात स्वीकार की है। विशाल उर्फ निक्की धीमान स्मैक के पैसे से क्रिकेट टूर्नामेंट भी स्पॉन्सर करता था। पुलिस अब आरोपियों से मादक पदार्थों के स्रोतों के बारे में पूछताछ कर रही है।

अन्य कार्रवाई में 33 हजार की शराब जब्त

इंदौर पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में खजराना रिंग रोड के पास से निमेष मिश्रा और मुकेश सोलंकी को गिरफ्तार किया। इनके पास से 33,000 रुपए की अवैध देशी मदिरा मसाला और एक सफेद कार (MP09 CY 1510) जब्त की गई।

कार्रवाई में पुलिस की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी एमआईजी निरीक्षक मनीष लोधा, उप निरीक्षक सचिन आर्य, प्रहलाद चौहान, सहायक निरीक्षक संजय देशला, आनंद सिंह, प्रधान आरक्षक शिवकुमार यादव, प्रवीण सिंह, अविनाश, रवीद्र (थाना एमआईजी), भोला, रोशन (थाना परदेशीपुरा), अवतार सिंह, शिव कुमार (एसीपी कार्यालय, परदेशीपुरा) और प्रवीण (साइबर सेल, जोन-02) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles