State

एलन एवं फिटजी इंस्टीट्यूट की फायर सेफटी की जांच

राजहंस होटल एव रेस्टोरेंट की भी फायर सेफ्टी की जांच की गई

भोपाल:  एमपी नगर स्थित एलन इंस्टीट्यूट एवं फिटजी इंस्टीट्यूट की फायर सेफटी की जांच अनुविभागीय अधिकारी  एलके खरे, तहसीलदार नजूल उत्तर, एमपी नगर वृत्त एवं खाद्य विभाग द्वारा फायर ब्रिगेड नगर निगम भोपाल स्टेशन इनचार्ज द्वारा संयुक्त रूप से जांच की गई।

    एलन के निरीक्षण में पाया गया कि इंस्टीट्यूट में फायर फाइटर सिस्टम फर्स्ट एण्ड हाउस सील, वेट राइजर, डाउन कोमर, हाई हाइड्रेट, ऑटोमेटिक स्प्रिंकलर, मैन्युअल ऑपरेटिव इलेक्ट्रॉनिक फायर अलार्म, ऑटोमेटिक डिटेक्शन अलार्म सिस्टम, एण्ट्री गेट केवल है, दूसरा गेट / एमरजेंजी गेट, कुछ भी नहीं पाया गया। फिटजी इंस्टीट्यूट में फायर फाइटिंग सिस्टम लगा हुआ मिला लेकिन इनकी फायर एनओसी एक्सपायर हो चुकी है।

       इसी प्रकार एमपी नगर स्थित राजहंस होटल एव रेस्टोरेंट की फायर सेफ्टी की जांच से की गई।निरीक्षण में पाया गया कि रेस्टोरेंट में बेसमेंट में फायर एक्स्टिनगुइशर नही पाये गये। पूरे रेस्टोरेंट में फायर  एक्स्टिनगुइशर की मात्रा कम है, जिन्हें बढ़ाने की हिदायत दी गई। होटल के बाहर साइन बोर्ड नहीं पाये गये। खाद्य विभाग इन्चार्ज ने मिक्स वेज एवं गुलाब जामुन का सैंपल लिया गया,फायर एनओसीभी  नहीं पायी गयी।
-0-

Related Articles