State

फ्लैट में मिली युवक की पॉच दिन पुरानी लाश, दुर्गंध आने पर हुआ खुलासा

भोपाल । मिसरोद थाना इलाके के एक फ्लैट से पुलिस ने युवक की करीब पॉच दिन पुरानी लाश बुरी हालत में बरामद की है। बताया गया है कि मृतक छत्तीसगढ का रहने वाला था, और निजी कंपनी में काम करता था, और इन दिनो वर्क फ्राम होम कर रहा था। शुरुआती जॉच के आधार पर पलिस का अनुमान है, कि उसकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। थाना पुलिस के अनुसार बीते दिन इलाके में स्थित जाटखेड़ी स्थित फार्च्यून कस्तूरी कॉलोनी के लोगो ने सूचना देते हुए बताया था। यहॉ के एक फ्लैट से दुर्गध आ रही है। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने देखा तो फ्लैट का दरवाजा भीतर से बंद मिला। जैसै-तैसै पुलिस टीम दरवाजा खोलकर भीतर पहुंची तो देखा की बिस्तर पर युवक की लाश पड़ी है। पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक मूलत: छत्तीसगढ़ का रहने वाला अमनदीप सिंह (32) था, जो निजी कंपनी में नौकरी करते हुए यहां किराए के फ्लैट में अकेले रह रहा था। आसपास के लोगो ने बताया की बीते तीन-चार दिनों से उसके फ्लैट का दरवाजा बंद था। बुधवार को कमरे से दुर्गंध आने पर उन्होने पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना परिवार वालो को दी गई। परिजनो से हुई बातचीत में पता चला कि मृतक अमनदीप की पॉच दिन पहले अपनी मां से मोबाइल पर बात हुई थी। उस समय उसने मां से सीने में दर्द होने की शिकायत की थी। पुलिस ने मर्ग कायम शव को मर्चूरी में रखवा दिया है। उसके परिजनों के छत्तीसगढ़ से आने पर शव का पीएम कराया जाएगा। जॉच टीम का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के पर ही मौत के सही कारणो का पता चल सकेगा। हालांकि आंशका है कि अमनदीप की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई होगी।

Related Articles