State

प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट

भोपाल, विदिशा में भारी बारिश, इंदौर समेत 21 जिलों में अलर्ट जारी

भोपाल । मानसून की सक्रियता के चलते भोपाल और विदिशा में शुक्रवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। उज्जैन में हल्की बारिश दर्ज की गई है, जबकि इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, और सागर संभाग के 21 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

कटनी-जबलपुर रूट पर रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे ट्रेनों को ट्रैकमैन की मदद से निकाला गया। अब तक 15.2 इंच बारिश हो चुकी है, जो एवरेज से 1% ज्यादा है।

भोपाल और विदिशा में तेज बारिश के चलते बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस मानसून सीजन में जलभराव और बाढ़ जैसी समस्याओं से निपटने के लिए प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाए हैं।

बाढ़ और बारिश से जुड़ी ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।

Related Articles