State

लखनऊ से भोपाल और रायपुर के बीच चलने वाली गरीबरथ में चार अतिरिक्त थर्ड एसी कोच जोड़े गए

भोपाल: रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री यातायात और प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से लखनऊ-भोपाल-लखनऊ और लखनऊ-रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस में थर्ड एसी श्रेणी के चार स्थाई कोच जोड़ने का निर्णय लिया है।

यह निर्णय सतना, कटनी, भोपाल, विदिशा और बीना स्टेशनों के यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।

गाड़ी संख्या 12593 लखनऊ-भोपाल गरीबरथ एक्सप्रेस में 27 जुलाई 2024 से और गाड़ी संख्या 12594 भोपाल-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस में 28 जुलाई 2024 से चार तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के स्थाई कोच जोड़े जाएंगे। ये ट्रेनें विदिशा और बीना होते हुए संचालित होती हैं।

इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस में 29 जुलाई 2024 से और गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस में 30 जुलाई 2024 से चार तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के स्थाई कोच जोड़े जाएंगे। ये ट्रेनें कटनी और सतना होते हुए गंतव्य तक जाएंगी।

कोच कंपोजिशन में बदलाव के बाद, दोनों गाड़ियों में 14 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच और 2 जनरेटर कार सहित कुल 16 कोच होंगे।

यात्रियों को यह अतिरिक्त सुविधा प्राप्त करने के लिए रेलवे स्टेशनों, रेल मदद 139 या ऑनलाइन माध्यम से जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी जाती है।

Related Articles