एफबी पर फ्रैंडशिप, अफेयर, शादी का वादा और रेप
पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के कर्मचारी ने नौ माह तक बनाया हवस का शिकार
भोपाल । राजधानी की गोविदंपुरा थाना पुलिस ने निजी कंपनी में काम करने वाली युवती की शिकायत पर मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में पदस्थ कर्मचारी के खिलाफ बलात्कार का मामला कायम किया है। आरोप है कि एफबी पर हुई फ्रैंडशिप के बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़ीता के साथ नौ महीने तक शारीरिक संबध बनाये और फिर शादी करने से इंकार कर दिया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय युवती ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह निजी कंपनी में काम नौकरी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एफबी के जरिये उसकी पहचान बीते साल गौरव विजयर्गीय नामक युवक से हुई थी। युवक ने बताया था कि वह मप्र पुलिस हाउसिंग कारर्पोरेशन में नौकरी करता है। चैटिंग के बाद जल्द ही उनके बीच फोन नंरब एक्सेचेंज हो गए और फोन पर बातचीत होने लगी। बाद में मेल-मुलाकात होने पर उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरु हो गया। इस दौरान गौरव ने युवती को शादी करने का प्रस्ताव दिया। पीड़िता भी उसे पंसद करती थी, जिसके चलते उसने अपनी सहमति दे दी। इसके बाद आरोपी ने उसे मिलने के लिये गोविदंपुरा स्थित एक होटल में बुलाया और वहॉ जल्द ही शादी का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। इसके बाद आरोपी करीब नौ महीने तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बीते दिनो उसका व्यवहार पीड़ीता के प्रति बदलने लगा। उसका बदला बर्ताव देख युवती ने उस पर शादी करने का दबाव डाला तब गौरव ने उसके साथ शादी करने से साफ इंकार करते हुए उससे दुरियां बना ली और संपर्क करना ही बंद कर दिया। इसके बाद मामला थाने पहुंच गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।