State

12 सालो से फरार वारंटी को जीआरपी ने दबोचा

भोपाल । भोपाल जीआरपी पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को दबोचा है, जो 12 सालो से फरार चल रहा था। थाना प्रभारी ज़हीर खान ने बताया कि आला अफसरो के निर्देश पर बढ़ते अपराधो पर अंकुश लगाने और फरार बदामशो के वारंट तामील को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सउनि गोरखनाथ, प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, संजय धाकड़,आरक्षक बृजेश ने बीते 12 साल से फ़रार और कोर्ट में लंबित मामले के स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया गया है, कि आरोपी को पू्र्व में गिरफ्तार किया गया था, उस समय उसने अपना नाम बदल लिया था। पुलिस के अनुसार रामभरोस उर्फ गुड्डू उर्फ राजू मसराम पिता देवभान मसराम (34) निवासी खेरिया मोहल्ला सतलापुर जोड़ मंडीदीप रायसेन स्थाई निवासी ग्राम बरई बरियारी जिला छिंदवाड़ा का स्थाई वारंट जारी था, और वह बीते 12 साल से फरार चल रहा था। बीते दिन टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर वारंट तामील कराया।

Related Articles