State

Gwalior News: अवैध रेत खनिज अमले को कुचलने का हमला, बंदूक भी तानी

ग्वालियर: ग्वालियर में एक घटना में अवैध रेत लेने वाले डंपर चालक को खनिज अमले की टीम ने रोका, जिस पर रेत माफिया ने उन पर हमला किया। इस घटना के दौरान, डंपर चालक और मालिक ने रेत को डंपर से खाली कर दिया और खनिज विभाग की टीम पर हमला किया। यह घटना बिजौली रोड से बड़ागांव पुल के पास की गई।

मुरार थाना पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस घटना में चालक और मालिक का बिना रॉयल्टी के चल रहे डंपर भी छुड़ाकर ले गए गए हैं।

**पूरी घटना:**
ग्वालियर में पदस्थ सहायक खनिज अधिकारी राजेश कुमार गंगेले और उनकी टीम ने आधी रात से चेकिंग कार्रवाई की थी। उन्होंने एक डंपर को रोका, जिसमें रेत की अधिकतम सीमा से अधिक रेत भरी थी। चालक ने खनिज अमले को कुचलने का प्रयास किया, लेकिन डंपर पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रॉयल्टी से बचने का प्रयास किया गया।

इसके बाद चालक ने अपने मालिक को फोन कर दिया और उसे साथ लेकर आगरा रोड के बड़ागांव पुल तक पहुंच गए। यहां उन्होंने रेत को खाली कर दिया और खनिज विभाग की टीम पर हमला किया, जिसमें लोहे की रॉड लेकर और बंदूक तानकर धमकी भी दी गई। इसके बाद टीम ने पुलिस को सूचना दी और आरोपियों की पहचान में जुट गई है।

Related Articles