State

हत्या के प्रयास के फरार और ईनामी आरोपी को थाना हबीबगंज टीम ने किया गिरफ्तार

भोपाल । अपराधों पर नियंत्रण रखने और मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश पर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में थाना हबीबगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार और 5,000 रुपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

19 अप्रैल 2024 को आबीदा बी ने अपनी सास शहीदा बी के साथ थाना हबीबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम के समय घर के बाहर पुराने पैसों के लेन-देन को लेकर मंगेश, हर्ष मेहरा, करण प्रजापति और शिवा ठाकसे ने उनके देवर इकबाल पर छुरी से जानलेवा हमला किया। इस रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506, 307 और 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।

विवेचना और गिरफ्तारी

प्रकरण की विवेचना में पुलिस ने पहले ही हर्ष मेहरा, शिवा ढाकसे और करण प्रजापति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। लेकिन मुख्य आरोपी मंगेश कोरी फरार था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।

24 जुलाई 2024 को, मंगेश कोल्हे को कोटरा सुल्तानाबाद में उसके घर से निकलते समय घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी मंगेश कोल्हे (पिता मधुकर कोल्हे, उम्र 36 साल) से अपराध में प्रयुक्त छुरी बरामद की गई और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस की सराहनीय भूमिका

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी हबीबगंज अजय कुमार सोनी, उनि प्रदीप गुर्जर, सउनि ओमपाल यादव, प्र.आर. राघवेन्द्र भास्कर, प्र.आर. बब्लू त्रिपाठी और आर. शिवेन्द्र मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

भोपाल पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से यह साबित होता है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है।

Related Articles