गर्मी का कहर दो की मौत, 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
भोपाल ।आज नौतपा का पांचवां दिन है, और ग्वालियर, निवाड़ी समेत 18 जिलों के लिए लू का अलर्ट जारी किया गया है। 21 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में आज पारा 48.5 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि दतिया में पारा 48.4 डिग्री तक पहुंचा है। ग्वालियर, टीकमगढ़, सतना, नौगांव, सिंगरौली और राजगढ़ देश के सबसे गर्म शहरों में शामिल हैं। प्रदेश के 20 शहरों में लू भी चल रही है।
गर्मी सेदो की मौत
भोपाल में भीषण गर्मी के कारण दो लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं। जब वे बेहोश हो गए, तो मुंह से झाग निकलने लगी, जो सिवियर हीट स्ट्रोक के लक्षण हो सकते हैं। भोपाल में आसमान से बरसी आग के कारण तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। दोपहर के समय में जरूरी होने पर ही घर से निकलें और गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतें। एक युवक ने कल दम तोड़ा था, और दूसरे व्यक्ति की आज जान गई।