State

मऊगंज जिले के लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान समारोह संपन्न

रीवा । मऊगंज जिले के लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान भारतीय जनता पार्टी द्वारा हनुमना में डॉ. आंबेडकर मांगलिक भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विंध्य क्षेत्र के जनसंघ संस्थापक सरयूप्रसाद वैद्य, रामभुवन त्रिपाठी, और राधेश्याम द्विवेदी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

आपातकाल की विभीषिका और लोकतंत्र सेनानियों का योगदान

25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लागू किए जाने के बाद, लोकतंत्र की रक्षा के लिए कई सेनानियों ने जेल की यातनाएं सही। इस कार्यक्रम में मऊगंज जिले के ऐसे ही सेनानियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल और मुख्य वक्ता जिला संगठन प्रभारी के.के. तिवारी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

कार्यक्रम की प्रमुख बातें

विधायक प्रदीप पटेल ने आपातकाल के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को प्रस्तुत किया और बताया कि कैसे लोकतंत्र सेनानियों ने अत्याचार के खिलाफ संघर्ष किया। उन्होंने बताया कि इस प्रयास का परिणाम यह है कि आज देश में एक स्वयंसेवक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद पर आसीन हैं और देश का कुशल संचालन कर रहे हैं।

मुख्य वक्ता के.के. तिवारी ने कहा कि सरयूप्रसाद वैद्य, रामभुवन त्रिपाठी और राधेश्याम द्विवेदी जैसे सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर लोकतंत्र की रक्षा की। उनके इस योगदान के कारण ही आज हम स्वतंत्र और लोकतांत्रिक भारत में जी रहे हैं।

अध्यक्षीय उद्बोधन और भविष्य की दिशा

मऊगंज जिला अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मिश्रा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में आपातकाल की विभीषिका पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि कैसे संघ, जनसंघ और हिंदू महासभा ने सबसे पहले इसका विरोध किया था। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस काले अध्याय को हर व्यक्ति को जानना और समझना चाहिए।

सम्मान समारोह और अतिथियों का स्वागत

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री श्रीमती सरिता सिंह ने किया। प्रमुख अतिथियों में हनुमान नगर परिषद अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता, विधानसभा संयोजक वीरेंद्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवदत्त मिश्र आदि उपस्थित थे।

अतिथियों द्वारा सम्मान और भविष्य की योजनाएं

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद अतिथियों ने लोकतंत्र सेनानियों को माला पहनाकर, कमल पुष्प, साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योति गुप्ता, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पूनम गुप्ता सहित अन्य नेताओं की सराहनीय उपस्थिति रही।

इस प्रकार, मऊगंज जिले के लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान समारोह ने आपातकाल की स्मृतियों को जीवित रखते हुए लोकतंत्र के प्रति उनके योगदान को सम्मानित किया।

Related Articles