State

1378 सर्पों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने वाली सुषमाजी का सम्मान, पति जयदीप जी पकड़ चुके 3200 से ज्यादा सांप

इन्दौर । शहर की पहली पहली टाउनशिपों में शुमार देवास रोड स्थित पंचवटी में रहने वाले जयदीप पटेल और उनकी पत्नी सुषमा पटेल आज क्षेत्र में चाहे जब, चाहे जहां, अचानक से फुफकारते हुए आने वाली विपदा में संकटमोचक के रूप में पहचान बना चुके हैं। जी हां हम रहवासी क्षेत्र में अचानक से सांप निकलने के बाद सनसनी फैलाती आने वाली विपदा की ही बात कर रहे हैं जिसमें पटेल दम्पत्ति रहवासियों के संकटमोचक की भूमिका निभाते सहज ही राहत दिला देते हैं। पटेल दम्पत्ति के बारे में बताया जा रहा है कि जयदीप पटेल ने अभी तक तकरीबन 3200 से ज्यादा रहवासी क्षेत्र में निकले सांपों को पकड़ जंगल में छोड़ा है जबकि उनकी पत्नी सुषमा पटेल ने रहवासी क्षेत्र में अचानक से निकल आए करीब 1378, छोटे बडे़ सांपों को पकड़ जंगल में छोड़ रहवासियों को राहत दिलाई है। निःस्वार्थ भाव से इस तरह 1378 सांपों को पकड़ उन्हें सुरक्षित वातावरण में विचरण के लिये जंगल में सुरक्षित छोड़ते रहवासियों को राहत दिलाने के सराहनीय कार्य के चलते सुषमा पटेल को नारी शक्ति सम्मेलन में जीव दया सरंक्षण के लिए मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा सन्मानित किया गया। सुषमा पटेल के इस तरह सम्मानित किए जाने पर पंचवटी टाउनशिप ही नहीं वरन आसपास के समस्त कालोनियों और बस्तियों के रहवासियों ने हर्ष मनाते उन्हें बधाई देते राज्य स्तरीय के साथ साथ राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किए जाने की कामना की है।

Related Articles