State

घड़ी के पीछे आपत्तिजनक पैकैट रखा मिलने पर पति ने पत्नि पर किया हसिये से हमला

भोपाल । नये शहर के चुनाभट्टी थाना इलाके में गुस्साये पति ने पत्नि के साथ मारपीट करते हुए उस पर हसिंये से हमला कर घायल कर दिया। बताया गया है की पति विदिशा में काम करता है, शाम के समय जब वह घर आया तब उसकी नजर आपत्तिजनक सामान पर पड़ी। इसे लेकर पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए उसने पत्नि से पूछताछ की जिसे लेकर दंपत्ति के बीच विवाद हो गया था। थाना पुलिस के मुताबिक 23 साल की नव विवाहिता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह मूल रुप से विदिशा की रहने वाली है, और इन दिनों चुनाभट्टी इलाके में हनुमान मंदिर के पास रहती है। उसका पति गजेन्द्र अहिरवार एक होटल में खाना बनाने का काम करता है, और काम के चलते अधिकतर जिला विदिशा मे ही रहता है। दो दिन पहले शाम के समय पति विदिशा से घर आया था। रात करीब 9 बजे नव विवाहिता पास में स्थित मंदिर गई हुई थी। करीब एक घंटे बाद वह घर वापस लौटी तो पति कुछ काम कर रहा था। काम के बाद पति की नजर दीवार पर लगी घड़ी पर पड़ी जो बंद थी। इस पर घड़ी देखने के लिये उसे उतारने पहुंचा। वहॉ उसके हाथ में घड़ी के पीछे छिपाकर रखा गया आपत्तिजन सामग्री का एक कागज का पैकेट लगा। पति गजेन्द्र ने उस पैकैट को उठाया और उसके बारे में पत्नि से पूछताछ करते हुए सवाल करने लगा कि यह आपत्तिजन सामग्री का पैकैट उसकी गैरमोजूदगी में घर में कैसै आया। पत्नि ने जब उस पैकैट के बारे में कोई भी जानकारी न होने की बात कही तब पति उसके चरित्र पर सदेंह करते हुए गुस्सा करने लगा। इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा शुरु हो गया, गुस्साये पति ने पत्नि के साथ मारपीट शुरू कर दी। पत्नि की आवाजे सुनकर मकान मालिक का परिवार और आस पड़ोस के लोग वहॉ पहुंचे और बीच बचाव का प्रयास किया। इसी दौरान पति ने धारदार हसिया उठाकर पत्नि पर वार कर दिया। हसिये का वार हाथ से रोकने के कारण पत्नि के बॉए हाथ में गंभीर चोटें आई है। जैसै-तैसै लोगो ने पत्नी को पति के चुंगल से छुड़ाया। इसके बाद पीड़ीता ने थाने पहुंचकर पति गजेन्द्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।

Related Articles